दबंगों ने मारपीट कर बरसाये ईंट पत्थर, तीन आरोपियों पर रिर्पोट दर्ज, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

SHARE:

मीरगंज (बरेली)। दबंगो ने युवक के साथ गाली गलौंच कर मारपीट करते हुए पीड़ित के घर में ईंट पत्थर बरसा कर दहशत फैला दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन के खिलाफ रिर्पोट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मामला जनपद बरेली के मीरगंज कस्बा के मोहल्ला सूफी टोला का सामने आया है। मोहल्ला के रहने वाले पीड़ित रिजवान का आरोप है कि वीते रविवार की शाम के समय इसी मोहल्ला के रहने वाले छोटा, फरहीन व फरदीन ने उसके साथ गाली गलौंच करते हुए मारपीट की और उसके घर में ईंट पत्थर बरसाकर दहशत फैलाने का काम किया।

पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपी दबंग लोग हैं जिनके खिलाफ मीरगंज कोतवाली में कई मुकददमें दर्ज हैं। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मीरगंज कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ तीन आरोपियों के खिलाफ मुकददमा दर्ज कर लिया। मीरगंज कोतवाली एसओ प्रयागराज सिंह का कहना है कि इस घटना के तीन आरोपियों के खिलाफ मुकददमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!