बरेली।राह चलते लोगों को बहला-फुसलाकर ब्रेनवॉश कर उनसे ठगी, चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। शनिवार रात इस्लामिया मैदान में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में एक आरोपी सावेज के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि शनिवार रात गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि इस्लामिया मैदान के खंडहर में कुछ संदिग्ध युवक किसी वारदात की फिराक में हैं। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची और घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सावेज घायल हो गया, जबकि दो अन्य आरोपी मोबिन निवासी स्वालेनगर और कलीम निवासी घेर शेख मिट्टू खां को दबोच लिया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अकेले या कमज़ोर राहगीरों को निशाना बनाते थे। पहले विश्वास जीतने की कोशिश करते, फिर उनका ब्रेनवॉश करके उन्हें भ्रमित करते हुए सामान या पैसा हड़प लेते। कई मामलों में चोरी और लूट को भी अंजाम दिया गया है। आरोपियों ने शाहजहांपुर समेत कई जिलों में वारदातें करना स्वीकार किया है।
पुलिस रिकॉर्ड में तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। सावेज के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, जबकि मोबिन और कलीम के पास से एक-एक चाकू, दो अंगूठियां और अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस टीम की सराहना
मुठभेड़ में एसआई कमलवीर सिंह, गुरमीत सिंह, जितेंद्र कुमार, नितिन राणा सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को जल्द मामले का खुलासा करने और एक सक्रिय गैंग को पकड़ने के लिए प्रशंसा की है।
