कृषि अधिकारी को थप्पड़ मारने का आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

पीलीभीत, एनबीआई संवाददाता

जिला पंचायत सभागार में हुई बोर्ड बैठक के दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मौजूदगी में जिला कृषि अधिकारी नरेंद्रपाल को थप्पड़ मारने वाले को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा। उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की गई। वहीं, दूसरे नामजद आरोपी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नितिन पाठक पर कार्रवाई को लेकर फिलहाल अभी भी संशय है। इसे लेकर अभी कोई ठोस रणनीति नहीं है। इधर, एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज कृषि विभाग के कर्मचारी आंदोलन की अग्रिम रणनीति तय करेंगे। फिलहाल कार्य पर वापस लौटने के आसार हैं।
घटना 17 जुलाई की है। जिला पंचायत सभागार में बोर्ड बैठक चल रही थी। इसी बीच खाद की किल्लत को लेकर हुए सवालों के बाद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नितिन पाठक से तीखी बहस हुई और फिर इसी बीच उनके कथित वाहन चालक अनमोल ने आकर जिला कृषि अधिकारी को थप्पड़ मार दिया था। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इस मामले में सदर कोतवाली में दोनेां आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कृषि विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर थे। डीएम को दो बार और एक दिन पूर्व सीओ सिटी को भी ज्ञापन सौंपा था। ये भी सवाल उठाए गए थे कि बोर्ड की बैठक में आपराधिक किस्म के लोगों को शामिल किया गया, जिसे लेकर अग्रिम बैठक को लेकर जिला पंचायत के अधिकारी रणनीति बना रहे हैं, ताकि दोबारा फजीहत न हो जाए। इन सबके बीच रविवार को कोतवाली पुलिस ने जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल को थप्पड़ मारने वाले आरोपी अनमाले पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे चालान कर कोर्ट में पेश कर दिया है।
दूसरे आरोपी नितिन पाठक की गिरफ्तारी को लेकर अभी फिलहाल पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है। सोमवार को यानी आज कृषि विभाग के कर्मचारी अग्रिम रणनीति बनाएंगे। अगर जिम्मेदार कहते हैं तो दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी तक आंदोलन खिंच सकता है। फिलहाल आज आंदोलन को विराम लगने की चर्चाएं तेज हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी फिलहाल आंदोलन को रोका जा सकता है। बता दें कि इस मामले में नितिन पाठक की ओर से कृषि अधिकारी पर खाद का गबन करने का आरोप लगाया गया है। बीते दिनों भाकियू भानु ने भी मामले को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया था।

जिला कृषि अधिकारी की ओर से बीते दिनों एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी अनमोल की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की गई है। विवेचना चल रही है, निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। – राजीव कुमार सिंह, सदर कोतवाल

Leave a Comment

error: Content is protected !!