बरेली के मीरगंज में पुलिस मुठभेड़, लूट के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक घायल

SHARE:

ओमकार गंगवार

बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों बदमाश हाल ही में मीरगंज कस्बे में हुई लूट की वारदात में शामिल थे।

थाना मीरगंज क्षेत्र निवासी अब्दुल अतीक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चार अज्ञात बदमाशों ने उसे अवैध असलहे के बल पर मारपीट कर 25,000 रुपये लूट लिए। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और अपराधियों की तलाश में टीम गठित की गई।

 

शनिवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नल नगरिया तिराहे के पास एक ईको कार में कुछ संदिग्ध लोग अपराध की योजना बना रहे हैं। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में बैठे दो लोगों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश सत्यपाल उर्फ पप्पू सैनी (25 वर्ष) निवासी मदनापुर, थाना शीशगढ़, बरेली, के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं उसका साथी विजेंद्र उर्फ वीरेंद्र, उसी गांव का निवासी, मौके से दबोच लिया गया।

https://newsvoxindia.com/six-people-killed-on-big-road-accident-on-yamuna-expressway-17/

पुलिस ने बदमाश सत्यपाल के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और लूट से संबंधित 3,650 रुपये बरामद किए हैं। वहीं विजेंद्र के पास से 4,700 रुपये, एक मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त ईको कार बरामद हुई है। दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की लहर है।

पढ़े यह खबरें

 

https://newsvoxindia.com/six-people-killed-on-big-road-accident-on-yamuna-expressway-17/

 

https://newsvoxindia.com/divisional-gang-was-revealed-in-six-states-network-10-arrested/

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!