स्वर्गीय पार्षद अरेंद्र अरोड़ा ‘कुकी’ के निवास पर पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, परिजनों को दी सांत्वना

SHARE:

 

बरेली। नगर निगम के लोकप्रिय पूर्व पार्षद स्वर्गीय अरेंद्र अरोड़ा उर्फ ‘कुकी’ के निधन से शहर में शोक की लहर है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी जनकपुरी स्थित उनके आवास पर पहुँचे और दिवंगत नेता के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

भूपेंद्र चौधरी ने स्वर्गीय अरेंद्र अरोड़ा के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि वह एक समर्पित जनसेवक थे, जिन्होंने वार्ड के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने परिवारजनों को ढांढस बंधाया और पार्टी की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, एमएलसी संतोष सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ. के. एम. अरोड़ा, भाजपा नेता मनीष अग्रवाल, सतीश कातिव, बंटी ठाकुर सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

पूरा माहौल गमगीन रहा। जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन को भाजपा और समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!