लूट की वारदात से दहशत में क्षेत्र, सर्राफ से तमंचे की नोक पर ढाई लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी

SHARE:

ओमकार गंगवार

मीरगंज (बरेली)। जिले में एक बार फिर अज्ञात असलाहधारी बदमाशों ने बेखौफ होकर लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव हुरहुरी से शुक्रवार देर शाम अपने घर लौट रहे सर्राफ को तमंचे की नोक पर रोककर बदमाशों ने करीब ढाई लाख की लूट कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई, वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला भिटौरा निवासी सर्राफ शनि भारद्धाज की सर्राफा की दुकान हुरहुरी गांव में है। शुक्रवार को वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। उनके पास एक बैग में करीब 65 हजार रुपये नगद और दो लाख रुपये के गिरवी रखे सोने-चांदी के जेवरात थे।

जैसे ही वह हुरहुरी और रसूलपुर के बीच स्थित माया रिसॉर्ट के पास पहुंचे, तभी दो बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने तमंचा तानकर बैग छीनने की कोशिश की। जब सर्राफ ने बैग नहीं छोड़ा तो उसे पेट में घूंसा मारकर घायल किया और जान से मारने की धमकी देकर सारा सामान लूट लिया। लुटेरे फरार हो गए।

घटना की सूचना पर 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।

क्या बोले कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह:
“घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।”

इस सनसनीखेज लूट की वारदात से क्षेत्रीय व्यापारियों में भी रोष है और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!