पीलीभीत: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में जिला कृषि अधिकारी को युवक ने थप्पड़ मारा, जमकर हंगामा

SHARE:

 

पीलीभीत, एनवीआई रिपोर्टर

पीलीभीत में जिला पंचायत बोर्ड की बैठक के दौरान एक युवक ने जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल को अचानक थप्पड़ जड़ दिया। इससे बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ। जिला कृषि अधिकारी की ओर से आरोपी युवक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। इस घटना को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों जबरदस्त आक्रोश है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

 

बृहस्पितवार 17 जुलाई को विकास कार्यों को लेकर पीलीभीत जिला पंचायत बोर्ड बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास समेत तमाम जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सदन में विकास कार्यों को लेकर चर्चा चल रही थी। इस बीच जिला पंचायत सदस्य असलम जावेद ने कहा कि कई बार बुलाने के बावजूद अधिकारी बैठक में शामिल नहीं होते। उन्होंने निर्माण विभाग पर नियंत्रण न होने और क्षेत्रीय कार्यों की जानकारी न देने का आरोप लगाया।

जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नितिन पाठक ने खाद की किल्लत होने की बात कही। इस पर जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल खाद की उपलब्धता के बारे में बताने लगे, जिस पर सदन में बहस होने लगी। जिला कृषि अधिकारी की बातों से असंतुष्ट सदस्य हंगामा करने लगे। इसी बीच एक युवक ने जिला कृषि अधिकारी को पानी की बोतल फेंककर मारी। इसके बाद सदन में मौजूद एक युवक ने जिला कृषि अधिकारी के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया और धक्का-मुक्की शुरु कर दी। फिर तो सदन में अफरा-तफरी मच गई।

 

सदन में मौजूद सदस्यों और सुरक्षा कर्मियों ने किसी तरह युवक को सदन से बाहर निकाला। बोर्ड बैठक में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बताया जाता है कि मारपीट करने वाला युवक एक जिला पंचायत सदस्य का वाहन चालक है। मारपीट के बाद कृषि अधिकारी बैठक छोड़कर चले गए। उधर, जिला कृषि अधिकारी से हुई मारपीट की का पता लगने पर उनके कार्यालय में कर्मचारी एकत्र होकर हंगामा करने लगे। कई विभागों के कर्मचारी घटना के विरोध में सीडीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उधर, जिला कृषि अधिकारी ने अपने साथ हुई मारपीट के मामले से डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को अवगत कराया। इसके बाद कोतवाली आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह का कहना है कि बैठक में खाद की किल्लत को लेकर चर्चा चल रही थी। तभी एक युवक बाहर से आया और उसने जिला कृषि अधिकारी के साथ मारपीट कर दी। इस पर बीच बचाव करा दिया गया। सदन में इस तरह की घटना को लेकर निंदा की गई है। मारपीट करने वाला शायद ऐसा कोई हो जिसे खाद न मिल रही हो। बोतल फेंककर मारने का मामला संज्ञान में नहीं है।

दूसरे दिन कलमबंद हड़ताल पर रहे कर्मचारी

जिला पंचायत बोर्ड बैठक के दौरान कृषि अधिकारी को थप्पड़ मारने का मामला गर्माता जा रहा है। दूसरे दिन शुक्रवार को कर्मचारी घटना के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलम बंद हड़ताल पर रहे और कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की। कर्मचारी नेताओं ने परिसर ने जुलूस निकालकर कार्यालयों को बंद कराया। कर्मचारियों का कहना है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। कर्मचारियों ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान एडीएम ऋतु पुनिया डीएम के साथ रहीं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!