बरेली। आज मंत्री धर्मपाल सिंह के कैंप कार्यालय, आंवला में किसानों की समस्याओं और कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और क्षेत्र की स्थिति की जानकारी साझा की।
मंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को खाद की किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर खाद का कृत्रिम संकट न बनने पाए और काला बाजारी पर सख्त कार्रवाई हो। सभी सहकारी समितियों पर खाद की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्तमान में आंवला क्षेत्र के किसी भी ब्लॉक में खाद की कमी नहीं है, जिस पर मंत्री जी ने संतोष व्यक्त किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में भी खाद का अभाव नहीं होने देना है।
बैठक में गौरीशंकर गुलड़िया उपराला मंदिर के विषय में भी चर्चा हुई, जहां श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। मंत्री जी ने निर्देश दिए कि शिव भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, खासकर पैदल कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं।
प्रशासन ने जानकारी दी कि मंदिर क्षेत्र में 24 एम्बुलेंस तैनात की गई हैं और पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि किसी प्रकार की अराजकता या कठिनाई उत्पन्न न हो।
इस बैठक में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मझगवां, आलमपुर जाफराबाद एवं रामनगर, तथा मंडल अध्यक्ष अनमोल गुप्ता भी उपस्थित रहे।
