ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई इंसानियत, बेहोश टैम्पो चालक को देकर CPR बचाई जान

SHARE:

एसएसपी अनुराग आर्य ने चारों पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

बरेली ट्रैफिक पुलिस ने एक मिसाल पेश करते हुए साबित कर दिया कि वर्दी में संवेदनशीलता हो तो जान भी बचाई जा सकती है। सैटेलाइट तिराहे पर बुधवार 16 जुलाई को टैम्पो चालक टिंकू गुप्ता अचानक बेहोश हो गए। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने न केवल उन्हें संभाला बल्कि CPR देकर उनकी जान भी बचाई। इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने चारों पुलिसकर्मियों को 2500-2500 नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 

टैम्पो चालक टिंकू गुप्ता (निवासी कटरा चांद खां) कुछ समय पहले हार्ट की बायपास सर्जरी से गुजर चुके हैं। बुधवार को ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर वे घबरा गए, क्योंकि इलाज में हुए भारी खर्च के चलते उनके कुछ दस्तावेज अधूरे थे। तनाव में उनकी तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश हो गए।

मौके पर तैनात टीएसआई सत्यवीर सिंह, मुख्य आरक्षी इरशाद अली, होमगार्ड रामदुलारे और पीआरडी जवान रामबहादुर ने बिना देरी CPR दिया और पानी पिलाकर उन्हें होश में लाया। इसके बाद चालक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर है।

https://newsvoxindia.com/sp-leaders-set-up-pda-panchayat-in-kalibari-in-the-process-of-penetrating-bjps-stronghold/

एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा, “संवेदनशीलता और तत्परता पुलिस सेवा की असली पहचान है। इन पुलिसकर्मियों ने जो किया, वह हर वर्दीधारी के लिए प्रेरणा है।”स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना की। आमतौर पर सख्त छवि रखने वाली ट्रैफिक पुलिस के इस चेहरे ने जनता के बीच विश्वास और अपनापन बढ़ाया है।

सीपीआर क्यों जरूरी है:
CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) दिल और सांस रुकने की स्थिति में दी जाने वाली जीवनरक्षक तकनीक है। सही समय पर दिया गया CPR किसी की जान बचा सकता है, जैसा कि इस घटना में हुआ।

पढ़े यह ख़बर भी

https://newsvoxindia.com/aap-leader-sunita-gangwar-in-support-of-teacher-rajneesh-gangwar/

मोबाइल की रोशनी में चमका PDA का संकल्प, इंजीनियर अनीस अहमद ख़ान की अगुवाई में मीटिंग सफल

बहेड़ी में छात्रों को कांवड़ यात्रा में ना जाने की नसीहत टीचर को पड़ी महंगी ,मुकदमा दर्ज

भाजपा का गढ़ भेदने की जुगत में सपाई…सपा नेताओं ने कालीबाड़ी में पीडीए पंचायत लगाई

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!