बरेली।सावन माह में कांवड़ यात्रा के चलते मीट व्यापार पर लगे प्रतिबंध से प्रभावित व्यापारियों की आवाज उठाते हुए सियासी मंच ने आज बरेली प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम मियां की अगुवाई में यह ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया, जो मुख्यमंत्री को संबोधित था।
वसीम मियां ने इस मौके पर कहा कि सियासी मंच धार्मिक भावनाओं का सम्मान करता है, लेकिन मांस व्यापार पर बंदी से हजारों गरीब व्यापारी और उनके परिवार आर्थिक संकट में हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि इन व्यापारियों को मुआवजा दिया जाए और उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए, ताकि उनके परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट न आए।
ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि कई मीट विक्रेता सिर्फ इसी कारोबार पर निर्भर हैं और बंदी के चलते उनकी आय पूरी तरह ठप हो गई है। ऐसे में राज्य सरकार को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इन लोगों को राहत देनी चाहिए। सियासी मंच ने इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने की भी जरूरत बताई साथ मे मीडिया का सहयोग भी मांगा।
