बरेली: राशन की सात दुकानों के लिए 347 आवेदन आए, छह का आवंटन

SHARE:

बरेली: शहर की राशन की सात दुकानों के लिए 347 आवेदन आए। बुधवार को सदर तहसील में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में छह दुकानों का लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया।

राशन की रिक्त दुकानों के आवंटन के लिए पिछले दिनों डीएम अविनाश सिंह ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। जिले में रिक्त 40 दुकानों में से शहर में सात और देहात में 33 थीं। शहर की सात दुकानों के लिए 347 आवेदन आए। बुधवार को सदर तहसील में लाटरी के माध्यम से छह दुकानों का आवंटन कर दिया गया।

जिला पूर्ति अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि हजियापुर की दुकान पर आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के आवेदन न किए जाने के चलते दुकान आवंटन की कार्रवाई पूरी नहीं की जा सकी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की 33 रिक्त दुकानों का भी जल्द ही आवंटन कराया जाएगा।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!