भगवान स्वरूप राठौर
शीशगढ़।गाँव मनकरा मानपुर से महंत अमित चौधरी के संरक्षण में मंगलवार देर शाम को हरिद्वार से गंगाजल लेने 25 कांवड़ियों का जत्था रवाना हुआ।हरिद्वार को रवाना होने से पहले सभी काबड़ियों ने गाँव के शिव मन्दिर में माथा टेककर सफल यात्रा की कामना की तथा बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया।
शीशगढ़ कस्बे में पहुंचने पर सभी काबड़ियों को भाजपा नेता महेन्द्र हिन्दू ने अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।रामलीला मैदान में हनुमान चालीसा सेवा समिति के सदस्य लक्ष्मी देवल,राजीव कठेरिया,त्रिमल सिंह राठौर,जसवंत राठौर,राजीव गुप्ता,राजकुमार वर्मा,प्रदीप माली आदि ने सभी शिवभक्तो को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।उसके बाद सभी शिव भक्त गंगाजल लेने हरिद्वार को रवाना हो गए।सावन मास के दूसरे सोमवार को सभी भक्त गाँव के शिव मन्दिर में जलाभिषेक करेंगे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 198