सपा जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

समाजवादी पार्टी के बरेली कैंट विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रोहित राजपूत को कुछ लोगों ने आवाज देकर घर से बाहर बुलाया और जमकर मारपीट की। इस मामले में रोहित राजपूत ने थाना बारादरी में सपा के जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा समेत 10 लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके आधार पर प रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

रविवार को समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा ने कालीबाड़ी स्थित धर्मशाला में पीडीए पंचायत कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत भी मौजूद रहे। झड़प हो गई। इसके अगले दिन सोमवार सुबह रोहित राजपूत ने एक वीडियो वायरल किया, जिसमें पीडीए पंचायत कार्यक्रम में क्वार्टर और क्राकरी बांटे जाने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे कुछ लोग कालीबाड़ी स्थित सपा कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत के घर पहुंचे।

आरोप है कि उन लोगों ने तेज-तेज आवाज देकर घर से बाहर बुलाया। रोहित राजपूत के घर से बाहर पहुंचते ही उन लोगों ने हमला कर दिया और उन्हें जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटा। रोहित के अनुसार हमलावरों में एक युवक के पास रिवाल्वर था, जिसे लहराते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। रोहित का कहना है कि यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति विशेष पर नहीं, बल्कि आरोपियों ने इस उद्देश्य से किया था कि पूरे क्षेत्र में उनकी दहशत हो जाए। राहित का कहना है कि उन्होंने हमलावरों को पीडीए कार्यक्रम में सपा नेता समर्थ मिश्रा के साथ देखा था।

रोहित राजपूत ने घटना की तहरीर बारादरी पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सपा नेता समर्थ मिश्रा समेत 10 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। आरोपों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!