सिद्धार्थ नगर में महिला सफाई कर्मी की नृशंस हत्या, पति पर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

SHARE:

 

बरेली के  इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में सोमवार रात एक महिला सफाई कर्मी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका नगर निगम में कार्यरत थी और उस पर हमला करने का आरोप उसके पति पर है, जो वारदात के बाद फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की रहने वाली दीपा उर्फ दीपमाला (30) की पहले शादी छावनी निवासी बब्लू से हुई थी, जो नगर निगम में सफाई कर्मचारी था। करीब पांच साल पहले बब्लू की मौत के बाद दीपा को मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिल गई। इसी दौरान उसकी मुलाकात मॉडल टाउन निवासी राजीव से हुई और तीन साल पहले दोनों ने शादी कर ली।

 

शादी के बाद राजीव और दीपा सिद्धार्थ नगर के एक मकान में किराए पर रहने लगे। कुछ समय बाद राजीव ने कपड़े के व्यापार के नाम पर दीपा से तीन लाख रुपये उधार लिए और दिल्ली चला गया। करीब डेढ़ साल बाद 11 जुलाई को दोनों फिर से उसी मकान में आकर रहने लगे।

सोमवार शाम करीब सात बजे राजीव ने मकान मालिक संतोष कश्यप को फोन कर किचन की लाइट खराब होने की जानकारी दी। जब मकान मालिक मौके पर पहुंचा तो दीपा और राजीव दोनों कमरे में मौजूद थे। अगली सुबह कमरे का दरवाजा खुला मिला और अंदर दीपा का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसकी गर्दन ब्लेड से रेती गई थी और सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया था।

पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी मानुष पारीक, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव और इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। मकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने राजीव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस अधिकारी मामले को गंभीर मानते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!