बरेली: प्लाईवुड फैक्ट्री में हाइड्रा से कुचलकर महिला की मौत  

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली के फतेहगंज पूर्वी इलाके में स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने के दौरान महिला की हाइड्रा से कुचलकर मौत हो गई। हादसे का पता लगने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव बाकरगंज निवासी 45 वर्षीय रेखा देवी पत्नी देशराज रोजाना की तरह सोमवार सुबह 9:30 बजे बरेली-सीतापुर हाईवे स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के भंडारण में प्लाई के तख्तों को संभाल रही थी। इसी दौरान प्लाईवुड के तख्तों से लोड हाइड्रा ने रेखा को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक हाइड्रा को रेखा के ऊपर चढ़ा छोड़कर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी एकत्र हो गए। फौरन घटना की सूचना फैक्ट्री के ठेकेदार को दी गई।

घायल रेखा को हाइड्रा के नीचे से निकालकर फरीदपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। वहां से परिवार वाले घायल को बरेली के गंगाचरण हॉस्पिटल ले गए। वहां उपचार के दौरान रेखा ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि रेखा पिछले करीब डेढ़ वर्ष से फैक्ट्री में काम करती रही थी।

रेखा के तीन बच्चे है। जिनमें दो को विवाहित और एक अविवाहित है। रेखा के पति देशराज ने बताया कि वह पंजाब में जॉब करते है। वह आषाढ़ी के त्योहार पर घर आए हुए थे। उन्होंने बताया कि घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने सांत्वना देना तो दूर हालचाल जानना तक उचित नहीं समझा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!