बरेली।बहेड़ी में एक शिक्षक पर एफआईआर दर्ज होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को मानवाधिकार संगठन PUCL (पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज) ने कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया और डीएम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। PUCL ने मांग की है कि शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ दर्ज मुकदमा तत्काल वापस लिया जाए।
गौरतलब है कि एमजीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक रजनीश गंगवार ने कॉलेज परिसर में छात्रों को कविता पाठ के माध्यम से कांवड़ यात्रा में भाग न लेने की सलाह दी थी। इस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और विरोध दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
PUCL संस्था का कहना है कि यह मामला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है और संविधान के मूल अधिकारों का उल्लंघन करता है।
संजीव मेहरोत्रा, समाजसेवी ने कहा कि एक शिक्षक ने सिर्फ अपनी बात साहित्यिक ढंग से रखी, उस पर मुकदमा निंदनीय है। यशपाल सिंह, जिलाध्यक्ष, PUCL ने कहा कि “हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस एफआईआर को तुरंत वापस लिया जाए। यह लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ है।”
