अस्पताल में इलाज के दौरान नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ करने वाला एम्बुलेंस ड्राइवर गिरफ्तार

SHARE:

बरेली।इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन नाबालिग किशोरी के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने आरोपी एम्बुलेंस ड्राइवर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

घटना 11 जुलाई 2025 की है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर थाना इज्जतनगर में पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी हाजी अनीस पुत्र हाजी अबकर अली निवासी मोहल्ला जोगी नवादा, थाना बारादरी, बरेली है। वह उक्त अस्पताल में संविदा पर एम्बुलेंस ड्राइवर के रूप में कार्यरत था।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि इलाज के दौरान आरोपी ने उसके साथ अस्पताल में अश्लील हरकतें और अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू की और आरोपी को 15 जुलाई को बरेली-नवाबगंज रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि वह उस समय नशे में था और उसे अपनी गलती पर पछतावा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना इज्जतनगर के प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, हेशो राम सैनी और सौरभ शर्मा शामिल थे। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को गिरफ्तार करके कोर्ट भेज दिया गया है साथ ही मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!