बरेली: मदरसा जामियातुर्रजा में बिहार के छात्र ने फंदे पर लटककर जान दी

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

यूपी के जनपद बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र में स्थित मथुरापुर मदरसा जामियातुर्रजा में बिहार के कटिहार निवासी 22 वर्षीय छात्र मोहम्मद ओवैस ने मंगलवार को फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। इसका पता लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने मोहम्मद ओवैस के परिजनों को सूचना दे दी है।

बिहार के छात्र मोहम्मद ओवैस दरगाह आला हजरत से जुड़े मदरसा जामियातुर्रजा में पिछले चार साल से रहकर दीनी तालीम की पढ़ाई कर रहे थे। दूसरे छात्रों ने मंगलवार को उनका शव हॉस्टल के कमरे में लगे पंखे के कुंडे पर लटका देखा तो इसकी जानकारी शिक्षकों को दी। मदरसा प्रबंधन ने इसकी जानकारी एसएसपी अनुराग आर्य को दी। इसके बाद सीबीगंज थाना पुलिस और फील्ड यूनिट समेत सीओ सिटी द्वितीय अजय कुमार ने मौका मुआयना किया। इसके बाद घटना की जानकारी बिहार में मौजूद छात्र के परिजनों को दी गई है।

पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में पता चला है कि छात्र की शादी उसके रिश्ते की मौसी की बेटी से तय हुई थी। लड़की ने दो दिन पहले शादी करने से इनकार कर दिया। उसी दिन से ओवैस मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। ओवैस ने मंगलवार सुबह सात बजे लगने वाली क्लास भी अटेंड नहीं की और अपने रूम में बंद रहा। बताया जा रहा है कि 9:30 के बाद बच्चे दोबारा जब उसके कमरे में पहुंचे तो रूम का दरवाजा अंदर से बंद था।

साथ में रहने वाले छात्रों ने इसकी जानकारी शिक्षकों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे मदरसा प्रबंधन के लोगों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो आवैश का शव फंदे पर लटका था। सीओ द्वितीय अजय कुमार ने बताया कि छात्र की जिस युवती से शादी तय हुई थी उसने इनकार कर दिया था। इस कारण छात्र पिछले दो दिनों से परेशान चल रहा था। इसी के चलते मानसिक अवसाद में आकर उसने गले फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!