देहरादून में करंट लगने से शीशगढ़ के युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर


शीशगढ़।रोज़ी-रोटी के लिए देहरादून गए शीशगढ़ के तीन मजदूरों में से एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। यह दर्दनाक हादसा मंगलवार सुबह उस वक्त हुआ, जब तीनों युवक निर्माणाधीन मकान के लिंटर पर सरिया बांधने का काम कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार ग्राम बंजरिया निवासी 22 वर्षीय रवि पुत्र बालक राम अपने गांव के ठेकेदार अजय राठौर के साथ देहरादून मजदूरी करने गया था। उसके साथ गांव के ही दो अन्य युवक, राहुल और सोनू भी थे। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तीनों युवक एक मकान की छत पर सरिया ले जा रहे थे। इस दौरान छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से सरिया टच हो गई, जिससे तीनों को जबरदस्त करंट लगा।

करंट की चपेट में आने से रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल और सोनू बुरी तरह झुलस गए। दोनों को देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां राहुल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

रवि के पिता बालक राम ने बताया कि उनका बेटा 15 दिन पहले ही मजदूरी पर गया था। रवि तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई राजीव विवाहित है, जबकि छोटा भाई अनुज अविवाहित है। पूरा परिवार मजदूरी कर किसी तरह गुजर-बसर करता है। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है और परिजन देहरादून रवाना हो गए हैं।

यह हादसा एक बार फिर निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी की भयावह तस्वीर सामने लाता है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!