शाहजहांपुर।शहर के निजामगंज मोहल्ले में सोमवार देर शाम एक घरेलू विवाद खौफनाक घटना में तब्दील हो गया। घर में उत्पात मचा रहे बेटे ने जब अपने पिता पर बेलचे से हमला कर दिया, तो पिता ने जान बचाने के लिए अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से गोली चला दी। गोली लगते ही 32 वर्षीय हर्षवर्धन गंगवार उर्फ चिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात से मोहल्ले में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी भंवरे दीक्षा, सीओ ज्योति यादव और कोतवाल राकेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी पिता ओमकार गंगवार को उनकी बंदूक सहित हिरासत में ले लिया है।
मृतक हर्षवर्धन, निजामगंज निवासी रिटायर्ड चीनी मिल कर्मी ओमकार गंगवार का बेटा था। परिजनों और मोहल्ले वालों के अनुसार, वह पिछले कई दिनों से घर में झगड़ा कर रहा था और परिजनों को परेशान कर रहा था। सोमवार रात करीब 8 बजे उसने अचानक बेलचे से पिता पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए ओमकार गंगवार ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी, जो सीधे हर्षवर्धन के सीने में जा लगी। गोली लगते ही वह दरवाजे के बाहर सड़क पर गिर गया और वहीं उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने तत्काल शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फोरेंसिक फील्ड यूनिट ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
नगर में हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर्षवर्धन मानसिक तनाव से गुजर रहा था और घरेलू विवाद उसका रोजमर्रा का हिस्सा बन चुका था। पुलिस ने आरोपी पिता से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना से जुड़ी हर पहलू की जांच की जा रही है।
