बरेली। शहर का प्रमुख नॉवल्टी चौराहा, जो एक ओर सिविल लाइंस की पहचान है, वहीं इन दिनों टूटी सड़कों और गायब फुटपाथों के कारण राहगीरों और व्यापारियों के लिए परेशानी का केंद्र बन चुका है। यहां की सड़क पर बने गहरे गड्ढों में बारिश के दिनों में पानी भर जाता है, जिससे न केवल दुर्घटना का खतरा बढ़ता है बल्कि एक बिजली की भूमिगत केबल भी सतह पर आ चुकी है, जो जानलेवा हादसे का कारण बन सकती है।
स्थानीय समस्याओं को लेकर जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खाँ वारसी ने नगर निगम प्रशासन और मेयर डॉ. उमेश गौतम से क्षेत्रीय नागरिकों की ओर से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि नॉवल्टी चौराहा शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है, लेकिन यहां की सड़क की हालत लगातार उपेक्षा का शिकार रही है।
पम्मी खाँ ने न सिर्फ गड्ढों पर पैचिंग वर्क की मांग रखी है, बल्कि उन्होंने यह भी कहा कि उपजा प्रेस क्लब और सुभाष मार्केट के दोनों ओर फुटपाथ और नालियों का निर्माण भी कराया जाए। इन बाजारों में बड़ी संख्या में लोग पैदल चलते हैं, लेकिन फुटपाथ न होने के कारण उन्हें जोखिम भरी आवाजाही करनी पड़ती है। वहीं, जल निकासी की सुविधा न होने से बारिश में दुकानों में पानी भर जाता है, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
जनसेवा टीम ने नगर निगम को चेताया है कि यदि इन मुद्दों को शीघ्र हल नहीं किया गया तो वे जनहित में आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। बरेली की सड़कों और नागरिक सुविधाओं को लेकर ये आवाज अब और दबने वाली नहीं है।
