बरेली: अमर ज्योति कंपनी मालिक और भाजपा के पूर्व नेता सूर्यकांत और उसके भाई पर एफआईआर

SHARE:

बरेली। बदायूं और बरेली में बड़ी संख्या में लोगों के करोड़ों रुपये हड़पने वाले अमर ज्योति लिमिटेड के निदेशक और भाजपा के पूर्व नेता एवं उसके भाई के खिलाफ बरेली के बारादरी थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

नगर निगम में कार्यरत महिला के पांच लाख रुपये हड़पने के आरोप में भाजपा के पूर्व नेता सूर्यकांत मौर्य, उसके भाई शशिकांत माैर्य, सूरजपाल सिंह, श्रीकांत माैर्य ने अमर ज्योति नाम से तीन कंपनियां खोलीं थीं, जिनमें आरडी और एफडी के नाम से लोगों की रकम निवेश कराई थी। आरोपियों के खिलाफ बदायूं में पहले ही रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है।

पुराना शहर के कटरा चांद खां निवासी विनीता मौर्य ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया है कि वह नगर निगम में कार्यरत हैं। अमर ज्योति लिमिटेड, अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड रजिस्टर्ड आफिस जालंधरी सराय बदायूं और अमर ज्योति हायर परचेज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के पंजीकृत कार्यालय कटरा चांद खां के निवेशकों में सूरजपाल सिंह, शशिकांत मौर्य, सूर्यकांत मौर्य, श्रीकांत मौर्य व उनके प्रतिनिधियों द्वारा प्रोत्साहित करने पर स्वयं उसने, उसके पति निमित व तमाम अन्य लोगों ने उपरोक्त कंपनियों में आरडी, एफडी कराई गई।

इनकी परिपक्वता में अभी कुछ समय था। इसी बीच जानकारी मिली कि कंपनी के निदेशकों ने संपत्तियों को बेचना आरंभ कर दिया है और लोगों को धन वापस न करना पड़े, इसलिए कार्यालय बंद कर दिया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!