बरेली:
बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घुर समसपुर निवासी हरीश कुमार एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करते हैं। उनके अलग-अलग चार बैंकों में खाते हैं। चारों खातों में तीन लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि जमा थी। उनका बेटा पढ़ाई करता है, जो गांव के कुछ बिगड़ैल युवाओं की संगत में पड़ गया। उसने यूपीआई एप को डाउनलोड करके अपना मोबाइल नंबर पिता के बैंक खातों से अटैच करवा लिया।
फिर आनलाइन गेम में यूपीआई के माध्यम से जून माह की अलग-अलग तिथियों पर तीन लाख रुपये दांव पर लगा दिए। जब इसकी जानकारी हरीश कुमार को हुईतो उन्होंने भोजीपुरा थाने में जाकर तहरीर दे दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। भोजीपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है कि रुपये किन किन खातों में ट्रांसफर हुए हैं।

Author: sanjay srivastav
Post Views: 12