रामपुर: तालाब में नहाने गए दो सगे भाइयों की पानी में डूबकर मौत

SHARE:

रामपुर: शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी दो सगे भाई 07 वर्षीय वरुण और आठ साल के विवेक  रविवार दोपहर करीब दो बजे गांव के अन्य बच्चों के साथ तालाब में नहाने गए थे। जहां तालाब में नहाने के दौरान दोनों भाइयों के गहरे गड्ढे में चले जाने से पानी में डूबकर मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहु्ंच गई और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यूपी के रामपुर जिले के फतेहपुर गांव निवासी बुद्धि सिंह के पांच बच्चे हैं। वह रोजाना की तरह रविवार सुबह मजदूरी करने चले गए। उनके दो बेटे विवेक और वरुण विकास पब्लिक स्कूल दनियापुर में पढ़ते थे। इनमें विवेक यूकेजी और वरुण नर्सरी क्लास में थे। रविवार दोपहर को दोनों भाई गांव के कुछ बच्चों के साथ खेलते हुए तालाब पर जा पहुंचे।

वहां सभी बच्चे नहाने के लिए तालाब में कूद गए। तालाब में पानी की गहराई अधिक होने के कारण दोनों भाई डूबने लगे। उन्हें डूबता देख अन्य बच्चों ने शोर मचा दिया, जिससे आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए। किसी तरह से दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी, जिससे कोहराम मचने लगा।

इस हादसे का पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शहजादनगर एसओ हरेंद्र सिंह का कहना है कि दो भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!