यूपी के बदायूं में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है साथ ही घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके साथी की तलाश की जा रही है।
यह घटना अलापुर क्षेत्र की 11 जुलाई की है जहां किसान की 12 साल की बेटी घर पर अकेली थी। परिवार के लोग काम करने के लिए खेत पर गए थे। जबकि बच्ची की मां उन्हें खाना देने के लिए खेत पर गई थी। इसी बीच गांव निवासी रजनेश पुत्र रामवीर और शिब्बू पुत्र कालीचरण लड़की को अकेला पाकर घर में घुस आए। आरोप है कि रजनेश ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया जबकि शिब्बू घर के बाहर खड़ा होकर निगरानी करता रहा । जब पीड़िता की मां खेत से लौटी तो आरोपी जान से मारने की धमकाते हुए मौके से भाग गए। बाद में पीड़िता के बताने पर पिता ने थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। आरोपी रजनेश को उसावां मार्ग स्थित कैलौठा चौराहे के पास से गिरफ्तार करके जेल भेजा है। वहीं पुलिस आरोपी के साथी की तलाश के लिए जगह जगह दबिश दे रही है।
