कांवड़ यात्रा: रोडवेज बसों में रविवार और सोमवार को देना होगा अतिरिक्त किराया

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

सावन में कांवड़ यात्रा की वजह से दिल्ली समेत कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इसकी वजह से यात्रा की दूरी लंबी होने पर यात्रियों को बढ़े किराए के साथ सफर करना होगा। परिवहन निगम ने बरेली से दिल्ली, बरेली से बदायूं, बरेली से आगरा और बरेली से देहरादून जाने वाली साधारण और एसी बसों के टिकटों की नई दरें निर्धारित कर दी हैं, जो रविवार और सोमवार को लागू होंगी।

परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। इस दौरान जाम की स्थिति न बने इसके लिए बरेली समेत दूसरे जिलों में भी प्रशासन ने रूट डायवर्जन किया है। इसी के तहत रोडवेज की बसों की दूरी बढ़ने पर किलोमीटर के हिसाब से टिकटों की नई दरें लागू कर दी हैं।

बरेली से दिल्ली जाने के लिए साधारण रोडवेज बस में 433 रुपये किराया है जो रूट डायवर्जन पर 451 रुपये होगा। इसी तरह से बरेली से दिल्ली एसी बस के लिए 504 की जगह 572 रुपये का टिकट लगेगा। बरेली से बदायूं साधारण बस में 75 की जगह 92 रुपये रुपये देने होंगे। वहीं एसी बस में 96 की जगह 118 रुपये का टिकट लगेगा। बरेली से आगरा साधारण बस में 318 रुपये की जगह 335 रुपये देने होंगे। बरेली से आगरा एसी बस के लिए 407 की जगह 429 रुपये चुकाने होंगे। बरेली से देहरादून साधारण बस में 527 की जगह 604 और एसी के 773 की जगह 982 रुपये का टिकट लगेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!