फतेहगंज पश्चिमी: चरस तस्कर गिरफ्तार, सगा भाई पुलिस को चकमा देकर फरार

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)।स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर 153 ग्राम चरस बरामद की है, जबकि उसका सगा भाई मौके से फरार होने में सफल हो गया। पकड़ा गया आरोपी शनिवार को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव सतुईया पट्टी निवासी दो युवक बैगुल नदी के पास नशे की खेप लेकर पहुंचने वाले हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की, जहां से आरोपी अरुण कुमार को दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 153 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई।

हालांकि अरुण का भाई मेघनाथ पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने अरुण को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत शनिवार को जेल भेज दिया, जबकि मेघनाथ की तलाश जारी है और उसे फरार घोषित किया गया है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!