बिना पूर्व सूचना बंद हुआ भिटौरा रेलवे फाटक, राहगीरों को भारी दिक्कत

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी (बरेली)।स्थानीय भिटौरा रेलवे फाटक पर पिछले कई दिनों से बिना किसी पूर्व सूचना के मरम्मत कार्य किए जाने से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फाटक पर दोनों ओर सवारी वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी हुई है।

स्थानीय निवासियों और राहगीरों के अनुसार, हर दिन अचानक दो घंटे के लिए रेलवे फाटक बंद कर मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिसकी कोई सूचना न तो रेलवे विभाग की ओर से दी गई और न ही समय सीमा स्पष्ट की जा रही है। शनिवार को दोपहर 3 बजे से फाटक पूरी तरह से बंद कर मरम्मत कार्य शुरू किया गया, जिससे आस-पास के गांवों के लोगों, दैनिक यात्रियों और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों तक को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ी।

रेलवे कर्मचारियों द्वारा मरम्मत कार्य की अवधि बताने से भी परहेज किया जा रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले भी इस फाटक पर मरम्मत के लिए इसे एक सप्ताह तक बंद रखा गया था, लेकिन उसके बावजूद अब फिर से वही समस्या सामने आ गई है।

अचानक फाटक बंद किए जाने से स्कूल जाने वाले छात्र, कार्यालय कर्मचारियों, आपातकालीन वाहनों और व्यापारियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान लोग फाटक के दोनों ओर घंटों फंसे रह जाते हैं।

स्थानीय नागरिकों का एक प्रतिनिधि मंडल रविवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराएगा, ताकि रेलवे विभाग को सुधारात्मक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया जा सके।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!