बरेली, एनवीआई रिपोर्टर
बरेली शहर का पॉश इलाक रामपुर गार्डन में बड़ी संख्या में डॉक्टर और अन्य कारोबारियों के घर और प्रतिष्ठान हैं। इनमें कई ऐसे कारोबारी हैं जिन्होने बिना बरेली विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराए व्यवसाय आरंभ कर दिया। ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया। दरअसल, रामपुर गार्डन स्थित ब्लिंकिट कंपनी का गोदाम है। जहां सुबह से लेकर शाम तक वाहनों का आवागमन रहता है।
शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे जब बीडीए की टीम ने इन निर्माण को अवैध करार देते हुए सील किया तो आसपास के लोगों के होश उड़ गए। बीडीए अफसरों के अनुसार, कारोबारी शिव कुमार अग्रवाल ने 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में टिनशेड डालकर गोदाम बनाकर कारोबार आरंभ कर दिया। निर्माण से पूर्व न तो बीडीए से कोई नक्शा पास कराया गया और न ही अनुमति ली गई। शुक्रवार को बीडीए के संयुक्त सचिव दीपक कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी, संदीप कुमार और प्रवर्तन टीम मौके पर पहुंची और अवैध गोदाम को सील कर दिया।
