कांवड़ यात्रा मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर दिए कड़े निर्देश

SHARE:

 

बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शुक्रवार को बदायूं की ओर से आने वाली कांवड़ यात्रा के मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाएं बेहतर और सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए।

डीएम ने मंदिर परिसरों में साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पीने के पानी और ठहरने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मंदिर में जलाभिषेक के दौरान भीड़ की अव्यवस्था न हो, इसके लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की जाए।

कांवड़ यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने यात्रा के दौरान सतर्कता बरतने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा।

बरेली- बदायूं सीमा पर बने भव्य प्रवेश द्वार का निरीक्षण करते हुए डीएम ने उसकी सराहना की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रवेश द्वार पर फ्लैक्सी लगाई जाए जिसमें मंदिर का प्रवेश और निकासी मार्ग स्पष्ट रूप से दर्शाया जाए। इसके साथ ही झाड़ियों की सफाई, पेयजल, भोजन, शौचालय, मोबाइल टॉयलेट और ठहराव के लिए लगाए गए पंडाल की व्यवस्थाएं भी समय रहते पूरी की जाएं।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी आंवला विदुषी सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!