जिला सहकारी बैंक कनमन में 48.81 लाख का घोटाला, दो शाखा प्रबंधकों समेत चार निलंबित

SHARE:

बरेली:

चार दिन पहले बरेली जिले के कस्बा फरीदपुर स्थित जिला सहकारी बैंक की सायंकालीन शाखा में 1.31 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला सामने आया है। इसके बाद बरेली के गांव कनमन स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा में 48.81 लाख रुपये का घोटाला पकड़ा गया है।

फरीदपुर शाखा के एक निलंबित प्रबंधक सहित दो आरोपियों ने देवरनियां थाना क्षेत्र की कनमन शाखा के शाखा प्रबंधक और दो कैशियर व नवाबगंज शाखा के एक कैशियर के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम दिया। कनमन शाखा के प्रबंधक, दो कैशियर व नवाबगंज शाखा के एक कैशियर को निलंबित कर दिया गया है, जबकि निलंबित किए चारों बैंक कर्मचारियों के साथ ही फरीदपुर शाखा के दोनों अधिकारियों के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

जिला सहकारी बैंक की फरीदपुर शाखा में हुए घोटाले का खुलासा होने के बाद जिला सहकारी बैंक कार्यालय की दो टीमें जनपद में स्थित 26 शाखाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और विधवा पेंशन के खातों में आई धनराशि, उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि अन्य कागजातों की जांच कर रहे हैं। जांच अधिकारियों को फरीदपुर शाखा की जांच में आधार कार्ड की मैपिंग के लिंक मिले। इन्हीं लिंक के जरिये कनमन शाखा के कई खातों में सम्मान निधि की धनराशि भेजे जाने की जानकारी मिली।

इसके बाद जांच अधिकारियों ने कनमन शाखा में जांच की तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन और अन्य योजनाओं के बंद पड़े करीब 265 खातों में संदिग्ध रूप से लेन-देन सामने आया। गहनता से जांच में 48. 81 लाख का घोटाला सामने आया। जिला सहकारी बैंक के अनुभाग अधिकारी (विकास) सूरज कुमार सिंह की ओर से देवरनियां थाने में तहरीर देकर सभी आरोपियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

फरीदपुर शाखा में हुए घोटाले की जांच में आधार मैपिंग के लिंक के जरिये कनमन शाखा के खातों में भी संदिग्ध लेन-देन की जानकारी मिली। जांच टीम ने 48.81 लाख रुपये का घोटाला पकड़ा है। इस घोटाले के चारों आरोपियों को निलंबित कर दिया हैं, जबकि छह आरोपियों के विरुद्ध देवरनियां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। -देवेंद्र सिंह, जीएम, जिला सहकारी बैंक

जिला सहकारी बैंक घोटाले में देवरनियां थाने में कनमन शाखा के प्रबंधक हितेंद्र राठौर निवासी पीलीभीत बाईपास रोड, थाना इज्जतनगर, कैशियर मुरारी लाल निवासी हिमकरपुर चमरौआ, थाना सेंथल, कैशियर देव सिंह निवासी गंगानगर बग्गा कालोनी, बदायूं रोड थाना सुभाषनगर, नवाबगंज शाखा के कैशियर प्रहलाद कुमार निवासी बानखाना चौराहा, थाना प्रेमनगर और फरीदपुर शाखा के निलंबित कैशियर चंद्र प्रकाश निवासी तुलसीनगर निकट रुहेलखंड यूनिवर्सिटी और दीपक पांडेय निवासी सेक्टर डी 1, 107 एलडी लखनऊ उत्तरी कानपुर रोड के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!