बदायूं में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में चार की मौत

SHARE:

बदायूं

में दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक गांव के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिले पर डीएम अवनीश राय और एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी देहात डॉ. केके सरोज ने मौका मुआयना किया।

यह हादसा बृहस्पतिवार शाम यूपी के बदायूं जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र में बगरैन-करखेड़ी मैनपुरी मार्ग पर हुआ। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव करखेड़ी मैनपुरी के रहने वाले पूर्व प्रधान वीरेंद्र मीना के बेटे 40 वर्षीय अतर सिंह मीना, 50 साल के बच्चू सिंह पुत्र कुंवरसेन किसी काम से बुलेट मोटरसाइकिल पर कस्बा बगरैन की ओर जा रहे थे। वहीं, कारखेड़ी गांव के रहने वाले 55 वर्षीय सोनपाल, 28 साल के संजय पुत्र बच्चू और अशोक पुत्र भूदेव बाइक पर बगरैन की ओर से आ रहे थे।

तभी बगरैन-करखेड़ी मैनपुरी मार्ग पर दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ज्यादातर के सिर पर चोट लगी। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बिसौली सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने अतर सिंह, बच्चू, सोनपाल और संजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि अशोक गंभीर रूप से घायल हैं। डीएम और एसएसपी ने मौके पर जाकर जानकारी की। गांव पहुंचकर परिजनों से बात की।

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक गांव के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौका मुआयना किया गया। अस्पताल प्रशासन को घायल के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया गया है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!