बरेली। गुरुवार, 10 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर श्यामगंज स्थित श्री शिरडी साईं खाटूश्याम सर्वदेव मंदिर में विशाल भंडारे और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह 6 बजे काकड़ आरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
आरती के बाद भगवान गणेश, गायत्री माता, दत्तात्रेय और साईंनाथ जी की पूजा हुई। बाबा साईंनाथ का महाभिषेक और विशेष हवन भी विधिपूर्वक संपन्न कराया गया। श्रृंगार आरती के साथ पूरे मंदिर परिसर में भक्ति भाव का माहौल छा गया।
भंडारे में खिचड़ी, पूड़ी, सब्जी और हलवे का प्रसाद वितरित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा, स्वच्छता और सेवा के विशेष प्रबंध किए गए थे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान द्वारा मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक सहित कई गणमान्य जनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महापौर डॉ. उमेश गौतम, पूर्व प्राचार्य ब्रजमोहन शर्मा, वरिष्ठ नेता रामगोपाल मिश्रा सहित शहर की जानी-मानी हस्तियों ने भाग लेकर श्रद्धा प्रकट की।
गुरुपूर्णिमा के इस पर्व ने गुरु के महत्व, सेवा और समर्पण के भाव को सजीव किया। मंदिर में दिनभर भजन-कीर्तन और सेवा कार्यों का क्रम चलता रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा साईंनाथ के चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
