“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत एक गूंज संस्था ने किया वृक्षारोपण, लगे 50 छायादार और फलदार पेड़

SHARE:

नीम, जामुन, इमली, अमरूद और लीची के पौधों से महक उठी सनराइज़ कॉलोनी

बरेली। पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ एक गूंज सेवा समिति ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सनराइज़ कॉलोनी में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अभियान में नीम, जामुन, इमली, अमरूद और लीची जैसे 50 छायादार व फलदार पौधे लगाए गए, जो आने वाले वर्षों में न केवल हरियाली बढ़ाएंगे, बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध बनाएंगे।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि जन्मदिन, शादी की सालगिरह या अन्य शुभ अवसरों पर कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि पेड़ केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि हमारे जीवन में खुशहाली भी लाते हैं।

रोहिलखंड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. रामबाबू सिंह ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। पेड़ न हों तो जीवन अधूरा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने घर, कॉलोनी, स्कूल या पार्क में पेड़ लगाकर उन्हें संरक्षित करें। एक पौधा लगाना जितना जरूरी है, उतनी ही जरूरी है उसकी देखभाल।

कार्यक्रम में निखिल कुमार, आलोक सिंह, पारस सिंह सहित संस्था के तमाम पदाधिकारी, स्थानीय लोग और बच्चों ने भी उत्साह से भाग लिया।

एक गूंज संस्था का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक है, बल्कि भावनात्मक रूप से “मां” के नाम एक वृक्ष लगाकर समाज को भावनात्मक जुड़ाव से जोड़ने की सुंदर मिसाल भी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!