बरेली। मुहर्रम के मौके पर समाजसेवी ज़ैनब फ़ातिमा ने बाकरगंज इलाके में एक सबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाया। यह सबील कर्बला की उस घटना की याद में लगाई गई, जहां इमाम हुसैन और उनके परिवार को प्यासा शहीद कर दिया गया था।
ज़ैनब फ़ातिमा ने बताया कि यह सबील इमाम हुसैन की याद और इंसानियत के संदेश को फैलाने के लिए लगाई गई। उन्होंने कहा कि मुहर्रम हमें बलिदान, सेवा और भाईचारे का संदेश देता है।
सबील पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और शर्बत पीकर इमाम हुसैन को याद किया। इस दौरान मौजूद लोगों ने कहा कि कर्बला की घटना आज भी इंसानियत को झकझोर देती है, और इस तरह की सेवा से उस याद को ताज़ा किया जा सकता है।
स्थानीय लोगों ने ज़ैनब फ़ातिमा की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य समाज में आपसी प्रेम और सहयोग को बढ़ावा देते हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 202