मुमताज अली
देवरनियाँ (बरेली)। देवरनियाँ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में अज्ञात युवक की जान चली गई। यह हादसा नैनीताल हाइवे पर बसुपुरा के सामने उस समय हुआ, जब युवक नंग अवस्था में सड़क पर शराब के नशे में घूम रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही PRV 0201 टीम मौके पर पहुंची और तत्काल देवरनियाँ कोतवाली प्रभारी अशुतोष द्विवेदी को सूचित किया गया। प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया।
घटना की सूचना प्रियांशु सक्सेना द्वारा 112 डायल सेवा पर दी गई थी। उन्होंने बताया कि वे बरेली से किच्छा की ओर जा रहे थे, तभी बसुपुरा के पास सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त युवक को देखा।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक कई घंटे से कनमन अड्डे के पास सड़क पर नंग अवस्था में शराब के नशे में भटक रहा था। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वाहन चालक की तलाश जारी है।




