कोतवाली गेट पर पौधा वितरण अभियान: यौमे आशूरा पर जमात रज़ा ए मुस्तफा ने दिया हरियाली का संदेश

SHARE:

 

बरेली। पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने के लिए दरगाह आला हज़रत से जुड़े संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा ने यौमे आशूरा के मौके पर एक विशेष पौधा वितरण अभियान आयोजित किया। यह कार्यक्रम कोतवाली गेट पर संपन्न हुआ, जहां सैकड़ों लोगों को विभिन्न प्रजातियों के पौधे निःशुल्क वितरित किए गए।

इस अभियान के तहत गुलाब, बेला, तुलसी, नीम, पीपल, अमरूद, जामुन और शीशम जैसे पौधों का वितरण किया गया। उद्देश्य था – हरित भारत के सपने को साकार करना और आमजन में पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत करना।

कार्यक्रम में जमात रज़ा ए मुस्तफा के पदाधिकारी मोइन खान, ब्रांच सदर शाहीबुद्दीन रिज़वी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रथम आशुतोष शुभम, थाना प्रभारी अमित पांडे सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, अधिवक्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

मोइन खान ने कहा, “प्रकृति की रक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हर व्यक्ति यदि एक पौधा रोपकर उसकी देखभाल करे, तो आने वाली पीढ़ियों को हम एक स्वच्छ और हरित वातावरण दे सकते हैं।”

इस अवसर पर एडवोकेट अकबर हुसैन, अब्दुल नबी साहब, ज़ुबैर नबी, मोहम्मद कमर रज़वी, इकरार अली, बिलाल घोसी, हाजी रहमत अली, हसीन मियां, राकिब रज़वी, अदनान हसन, आसिफ रज़वी, जाहिद हुसैन, फ़राज़ खान, मुकीम रज़ा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!