मथुरा। श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान द्वारा श्रीकृष्ण संकीर्तन मंडल के विशेष सहयोग से 10 जुलाई तक चलने वाले सप्तदिवसीय श्री गिरिराज पूजा महोत्सव मनाया जा रहा है। श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान की प्रबन्ध समिति सदस्य श्री गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि सप्तदिवसीय गिरिराज पूजा महोत्सव (गुरू पूर्णिमा महोत्सव) के अन्तर्गत पंचम दिवस मंगलवार को प्रातः 9ः00 बजे से जन्मस्थान के प्रांगण में पूजाचार्यो द्वारा श्री गिरिराज महाराज का अभिषेक वेदमंत्रों की ध्वनि के बीच किया गया।
ठाकुरजी को भोग अर्पित करने के उपरान्त प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक लीला मंच और शाम 04 बजे से रात्रि 09 बजे तक भंडारे का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। इसमें रोजाना हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस आयोजन में प्रतिदिन श्री गिरिराज जी एवं श्री केशव देवजी मंदिर को सुसज्जित किया जाता है। इस अवसर पर प्रातः 9ः00 बजे से श्री गिरिराज जी मंदिर एवं शाम 4ः00 बजे से श्रीकेशवदेव जी मंदिर में संकीर्तन मण्डल के रसिक जन भक्त द्वारा भजन गायन किया जाता है।
यह गिरिराज पूजा महोत्सव 10 जुलाई तक निरन्तर चलेगा। करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े इस महोत्सव का मुख्य आयोजन बृहस्पतिवार 10 जुलाई को प्रातः 8ः00 बजे श्री गिरिराज महाराज का वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य अलौकिक महाभिषेक से होगा। महाभिषेक में दूध, दही, बूरा, घृत, केसर, अश्टगन्ध आदि का प्रयोग किया जायेगा। महाभिशेक के मध्य मंदिर के पूजाचार्य वैदिक मंत्रों का पाठ करेंगे। प्रातः 11ः00 बजे से जन्मस्थान के लीलामंच परिसर से भण्डारे का प्रसाद वितरण किया जायेगा।
श्री केशवदेव जी महाराज, श्रीकृष्ण-जन्मस्थान (गर्भ-गृह), श्री गिरिराजजी, श्रीअन्नपूर्णेष्वर महादेव मंदिर और भागवत-भवन के मंदिरों में ठाकुरजी दर्शन कर, हजारों श्रद्धालु दिव्य भण्डारे का प्रसाद ग्रहण करेंगे। शाम 4ः00 बजे से भव्य पुष्प बंगले से सुसज्जित जन्मस्थान के सभी मंदिरों में ठाकुरजी को अर्पित छप्पनभोग के दर्शन होंगे। शात 7ः00 बजे से जन्मस्थान के लीलामंच पर सुविख्यात भजन गायक श्री कृष्णदास भइया जी द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जायेगी।
गुरू पूर्णिमा पर 10 जुलाई गुरुवार की प्रातः भागवत भवन स्थित महर्षि वेदव्यास की प्रतिमा के समक्ष मंदिर के पूजाचार्यो द्वारा शोडषोपचार पूजन कर, उनकी जयन्ती मनायी जायेगी। श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के पदाधिकारी/कर्मचारी एवं श्रीकृष्ण संकीर्तन मण्डल के अनिल भाई ड्रेसवाले, कन्हैयालाल, प्रदीप, राजीव गुप्ता, महेन्द्र प्रताप एवं पंकज अग्रवाल आदि सेवाभावी भक्त गिरिराज पूजा-महोत्सव की व्यवस्थओं में जुटे हुए हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 13