फतेहगंज पूर्वी (बरेली): पिता के साथ अपनी मौसी के घर दावत खाने जा रहे चार वर्षीय बालक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे बालक बुरी तरह घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर बालक को मृत घोषित कर दिया गया।
शाहजहांपुर जिले के थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गांव कटईया निवासी ताराचंद की रिश्तेदारी में फतेहगंज पूर्वी के गांव भदपुरा में हंसराज के यहां नामकरण की दावत थी। शुक्रवार 04 जुलाई की शाम करीब सात बजे ताराचंद अपने चार वर्षीय बेटे शिवा के साथ टेंपो में बैठकर दावत खाने भदपुरा गांव जा रहे थे थे। रास्ते में भदपुरा गांव से करीब दो किलोमीटर पहले ताराचंद ने लघुशंका के लिए टेंपो रोका। उन्होंने बेटे शिवा को टेंपो में सीट पर बैठकर छोड़ दिया और खुद लघुशंका करने चले गए।
तभी बालक शिवा टेंपो से उतरा और पिता के पास जाने के लिए दौड़कर रोड पार करने लगा। इसी दौरान तेजी से पहुंची बाइक ने शिवा को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर तीन लोग सवार थे। बाइक की टक्कर लगने से बालक शिवा उछलकर काफी दूर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख सुनकर पहुंचे पिता ने बाइक सवारों से ऐतराज जताया। इस पर बाइक सवार बच्चे को इलाज के लिए ले जाने के बजाय झगड़ा करने लगे और धमकी देते हुए फरार हो गए।
इसके बाद ताराचंद घायल बेटे शिवा को फरीदपुर सीएससी ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ताराचंद ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। इसके बाद पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, घटना सूचना बालक की मां सीमा को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल जा पहुंचे। परिजनों के अनुसार शिवा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बालक को टक्कर मारने वाले बाइक सवारों की तलाश की जा रही है।
