कमलेश शर्मा
शाहजहांपुर।जिले में अवैध रूप से संचालित निजी स्कूलों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को एडीएम प्रशासन अरविंद कुमार और बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता की संयुक्त टीम ने जलालाबाद क्षेत्र के याकूबपुर, खंडार और नगरिया बुजुर्ग गांव में बिना मान्यता के चल रहे तीन निजी विद्यालयों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मौके पर ही सील कर दिया।
छापेमारी के दौरान एक स्कूल में हाईस्कूल और इंटर तक की कक्षाएं संचालित होती पाई गईं, जबकि स्कूल के पास किसी भी प्रकार की मान्यता नहीं थी। टीम ने पाया कि बिना प्रशिक्षित शिक्षकों से छात्रों को पढ़ाया जा रहा था और स्कूल की मूलभूत सुविधाएं भी बेहद खराब थीं। नगरिया बुजुर्ग गांव में एक स्कूल में 32 बच्चे तपती गर्मी में टीन शेड के नीचे बैठकर पढ़ाई करते मिले, जिसे देख अधिकारियों ने कड़ी नाराज़गी जताई।

बिना मान्यता संचालित स्कूलों में पढ़ रहे सैकड़ों छात्रों को मौके पर ही नज़दीकी सरकारी विद्यालयों में स्थानांतरित कर दिया गया। अधिकारियों ने छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया और प्रधानाध्यापिका अविदा खान को तत्काल सभी का दाखिला सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने बताया कि जिले में संचालित अवैध स्कूलों की सूची तैयार कर ली गई है और जल्द ही सभी पर चरणबद्ध कार्रवाई की जाएगी। एडीएम अरविंद कुमार ने स्पष्ट किया कि नियमों को ताक पर रखकर शिक्षा का व्यापार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बार नियमों के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह पूरी कार्रवाई जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर की गई। टीम ने मौके पर अभिभावकों को भी जागरूक करते हुए कहा कि बच्चों को केवल मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही दाखिला दिलाएं।
