प्राथमिक विद्यालय में चोरी का खुलासा, मीरगंज पुलिस ने दो को पकड़ा

SHARE:

 

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत मीरगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्राथमिक विद्यालय पैगानगरी में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी और एक किशोर को गिरफ्तार किया है।

थाना मीरगंज में दर्ज मुकदमा संख्या 338/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत पुलिस ने आरोपी रिफाकत पुत्र जाफिर (उम्र 23 वर्ष), निवासी रहपुरा घनश्याम, थाना देवरनिया को 3 जुलाई को परौरा भट्टे के पास एक कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, 510 रुपये नकद, ACER कंपनी का टैबलेट, और चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP25W1805 बरामद की गई।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 30 जून/1 जुलाई की रात उसने अपने दो साथियों अशोक और जुबैस के साथ प्राथमिक विद्यालय पैगानगरी का ताला तोड़कर दो टैबलेट, एक डेटा केबल और एक टेबल फैन चुराया था। बरामद टैबलेट उसी चोरी से जुड़ा है जबकि दूसरा टैबलेट फरार आरोपियों के पास है। टेबल फैन को ट्रक चालक को बेच दिया गया था और उससे प्राप्त धनराशि भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस ने बरामद हथियार और इलेक्ट्रॉनिक सामान के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खलबली मच गई है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!