फतेहगंज पूर्वी (बरेली)। आगामी त्योहार और कांवड़यात्रा के मद्देनजर गुरुवार को बरेली के थाना फतेहगंज कोतवाली में पुलिस ने डीजे संचालकों के साथ बैठक की। इसमें थाना प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर अश्लील और भड़काऊ गाने बिलकुल न बजाएं।
यह बैठक थाना प्रभारी संतोष कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नगर और आसपास क्षेत्र के डीजे संचालक शामिल रहे। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अधिक आवाज में डीजे नहीं बजेगा। अश्लील और जाति धर्म से संबंधित किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाले गाने नहीं बजाए जाएं। साथ ही डीजे की ऊंचाई 12 फीट और चौड़ाई 14 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए।
थाना प्रभारी ने कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार डीजे रात 10 बजे से सुबह 6 तक नहीं बजेंगे। मीटिंग के बाद पुलिस ने सभी डीजे संचालकों को शासन और सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन संबंधी प्रपत्र भी दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जो डीजे संचालक सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करेगा, उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्वारई की जाएगी। बैठक में इंस्पेक्टर क्राइम विकास कुमार, कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार, आकाश भी मौजूद रहे।
