बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र के चुरई दलपतपुर गांव में मुहर्रम जुलूस को लेकर दो समुदायों के बीच उपजा विवाद प्रशासन की पहल से शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया। बुधवार को एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ अंजनी कुमार तिवारी और कोतवाल प्रयागराज सिंह की मौजूदगी में दोनों पक्षों की कोतवाली सभागार में बैठक कराई गई। संवाद के जरिए हुए इस समाधान में तय किया गया कि मुहर्रम का ताजिया जुलूस कंपोजिट विद्यालय तिराहे पर अधिकतम 10 से 20 मिनट ही रुकेगा।
गौरतलब है कि हिन्दू समुदाय की बस्ती वाले इस क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के न होने के बावजूद जुलूस के वहां रुकने पर आपत्ति जताई गई थी। तनाव की आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जुलूस की अवधि तय करने की मांग की थी। प्रशासन ने दोनों पक्षों की सहमति से समाधान निकाला और कड़े निर्देश दिए कि अनुशासन भंग करने की किसी भी कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में ग्राम प्रधान अर्पणा देवी, यामीन अल्वी, गजेंद्र गंगवार, शकील अहमद अंसारी समेत दोनों पक्षों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और प्रशासन का सहयोग किया।
एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने कहा कि “सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।” वहीं, कोतवाल प्रयागराज सिंह ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए कई लोगों को एहतियातन पाबंद किया जाएगा और जुलूस के दौरान पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।
यह मामला प्रशासनिक तत्परता, संवाद और संयम से विवाद सुलझाने की मिसाल बनकर सामने आया है।
