मथुरा। मैनपुरी में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रान्त का चार दिवसीय अभ्यास वर्ग मंगलवार 01 जुलाई को संपन्न हो गया। पहले दिन 28 जून को अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ तेजवंत एवं प्रांत मंत्री अंकित पटेल ने मां सरस्वती और विवेकानंद के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वर्ग आरंभ किया।
अभ्यास वर्ग के उद्धघाटन सत्र में प्रांत उपाध्यक्ष डॉ तेजवंत ने अभाविप की भूमिका रखी। उन्होंने बताया कि राष्ट्र के पुनर्निर्माण और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए 1949 में अभाविप की स्थापना हुई थी। द्वितीय सत्र में अभाविप के राज्य विवि प्रमुख अश्विनी ठाकुर ने विद्यार्थी परिषद की विकास एवं इतिहास पर प्रकाश डाला। वर्ग के दूसरे दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक महेंद्र शर्मा ने संघ शताब्दी वर्ष के विषय पर प्रकाश डाला।
उन्होंने पंच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, स्व का बोध, नागरिक कर्तव्य और पर्यावरण का संदेश समाज में देने को प्रेरित किया। विविध सत्रों में कार्यकर्ताओं को विद्यार्थी परिषद की सैद्धांति भूमिका, कार्य पद्धति, सदस्यता एवं इकाई गठन और कार्यकर्ता व्यवहार के बारे में प्रशिक्षित किया गया। तीसरे दिन वर्ग में कार्यकर्ताओं को आंदोलन करना, निधि समर्पण, सोशल मीडिया, नारा लेखन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। वर्ग के अंतिम दिन मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ भूपेंद्र सिंह ने परिषद की आचार पद्धति एवं परंपरा पर प्रकाश डाला।
समापन समारोह में प्रांत अध्यक्ष डॉ. सौरभ सेंगर ने नवीन दायित्वों की घोषणा की, जिसमें मथुरा से दिव्यांशु पचौरी को पुनः विभाग संगठन मंत्री, डॉ. एसके राय को मथुरा विभाग प्रमुख, अमन शर्मा को विभाग सह-संयोजक, निशा निषाद को पुनः विभाग छात्रा प्रमुख, डॉ राकेश सैनी को जिला प्रमुख, शिवा गौतम को जिला संयोजक और योगेंद्र चौधरी और प्रिया राजपूत को जिला सह संयोजक का दायित्व सौंपा गया।
वर्ग में लगभग 250 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। मथुरा से 18 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वर्ग में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री देव दत्त जोशी एवं एस बालकृष्ण, क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, प्रांत सह मीडिया संयोजक नयन शर्मा, ऋषभ बरनवाल, भूपेंद्र सिंह, कुशपाल, इंद्र सैनी, सर्वेंद्र सिंह, अमन पांडे, चन्द्र शेखर, राजवीर ठाकुर, पुष्कर तिवारी, दीपक शर्मा, विनीता शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
