गोवर्धन में राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला 4 जुलाई से, कुंभ की तर्ज पर की गईं व्यवस्थाएं

SHARE:

मथुरा। गोवर्धन में होने वाला विश्व प्रसिद्ध राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को डैंपियर नगर स्थित पाञ्चजन्य प्रेक्षागृह में मेला ड्यूटी में लगाए गए मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग हुई। इसमें अधिकारियों ने ड्यूटी से संबंधित जरूरी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध मुड़िया पूर्णिमा मेला 4 से 11 जुलाई तक गोवर्धन में होगा। इस दौरान करीब डेढ़ से दो करोड़ श्रद्धालु गिर्राज जी के दर्शन कर परिक्रमा लगाएंगे। परिक्रमा 21 से 22 किलोमीटर की है। पूरे मेले को 62 सेक्टरों और 9 सुपर जोन में बांटा गया है। मेले में 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए है। 1250 सोलर स्ट्रीट लाइटें और 450 सोलर लाइट लगाई गई हैं। संपूर्ण परिक्रमा मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जगह-जगह खोया पाया केंद्र बनाए गए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए 65 से अधिक पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। 1000 से ज्यादा रोडवेज बसें श्रद्धालुओं के लिए चलाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े। कुछ दिन पूर्व प्रयागराज कुंभ का आयोजन हुआ था। उसी आधार पर यहां व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के परिक्रमा करने के साथ अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे। जाम की स्थिति से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मुड़िया मेले में एक से दो करोड़ के करीब श्रद्धालु आते हैं, और यहां परिक्रमा करते हैं। मेला शुरू होने में 2 दिन बाकी है। अधिकारी लगातार निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर अभिनव जे जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, एसपी ग्रामीण सुरेश चन्द्र आदि अधिकारी मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!