प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में इटावा के विशेष, बुलंदशहर के निशांत और बागपत के करण का दबदबा कायम

SHARE:

मथुरा। जिला राइफल एसोसिएशन मथुरा के तत्वाधान में बीएसए कॉलेज में आयोजित 27वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन चले मुकाबले में एयर राइफल एनआर जूनियर पुरुष वर्ग में इटावा के विशेष यादव 384/400, एयर राइफल एनआर यूथ पुरुष वर्ग में बुलंदशहर के निशांत कुमार 390/400 स्कोर और एयर राइफल एनआर सब यूथ पुरुष वर्ग में बागपत के करण 373/400 अंकों के साथ अपने वर्ग में बढ़त बनाए हुए हैं।

एयर राइफल एनआर जूनियर बालिका वर्ग में सहारनपुर की वृद्धिका त्यागी 387/400 स्कोर, एयर राइफल एनआर यूथ बालिका वर्ग में बुलंदशहर की नित्या 382/400 अंक, एयर राइफल एनआर सब यूथ बालिका वर्ग में सहारनपुर की प्रतिभा चौहान 376/400 अंकों के साथ अपने वर्ग में बढ़त बनाए हैं। एयर पिस्टल एनआर पुरुष वर्ग में आगरा के कुशाग्र रत्नम 375/400 अंक, एयर पिस्टल एनआर जूनियर पुरुष वर्ग में शामली के विशेष कुमार 364(400 अंक, एयर पिस्टल एनआर यूथ बालक वर्ग में फिरोजाबाद के लार्सन वर्मा 367/400 अंक, एयर पिस्टल एनआर सब यूथ बालक वर्ग में मेरठ के दीपांशु 386/400अंक के साथ अपने वर्ग में बढ़त बनाए हैं।

प्रतियोगिता संयोजक जिला राइफल क्लब कोच मनीष चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता 04 जुलाई तक चलेगी। यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन महासचिव जीएस सिंह ने कहा कि सभी वर्गों में युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां से क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ी स्टेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के तकनीकि अधिकारी रूप में कैप्टन फरीदुद्दीन, डा हिमानी सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, मोहम्मद जैद खान, कपिल यादव, विकास तोमर,मनीष बालियान, देवेंद्र सिंह, हिमांशु, राहुल पंवार, रोहनदेव सिंह आदि रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!