शाहजहांपुर।महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए शाहजहांपुर जनपद में एक नई पहल की गई है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन और मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह की अगुवाई में महिला कल्याण विभाग द्वारा महिला हेल्पलाइन 181 वाहन सेवा का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. गौरव मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डॉ. गौरव मिश्रा ने बताया कि यह वाहन 24×7 सेवा देगा और किसी भी जरूरतमंद या पीड़ित महिला को वन स्टॉप सेंटर तक लाने और वहां से किसी भी गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य करेगा। चाहे महिला जिले के भीतर हो या बाहर से आई हो, यह सेवा उन्हें त्वरित और सुरक्षित सहायता उपलब्ध कराएगी।
जनपद में पहली बार इस तरह की सुविधा शुरू की गई है जो पूरी तरह से महिला सहायता के लिए समर्पित है। इससे महिलाओं को न सिर्फ तुरंत सहायता मिलेगी, बल्कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी यह एक अहम कदम साबित होगा।
