बरेली।गोरखपुर से स्थानांतरित होकर आए वरिष्ठ अधिकारी रविंद्र कुमार ने बरेली/मुरादाबाद के उप निदेशक पर्यटन पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद रविंद्र कुमार ने प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि बरेली में विकसित हो रहे नाथ कॉरिडोर के कार्यों को तय समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कराना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही पर्यटन विकास निगम के अंतर्गत चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स में तेजी लाई जाएगी, ताकि परियोजनाएं शीघ्र पूर्ण हो सकें।
उन्होंने यह भी कहा कि बरेली और मुरादाबाद मंडल के अन्य जिलों में पर्यटन की संभावनाओं वाले स्थानों को चिन्हित किया जाएगा। इन स्थलों का विकास न सिर्फ क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा और राजस्व में बढ़ोतरी भी सुनिश्चित करेगा।
रविंद्र कुमार के आने से जिले में पर्यटन विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
