बरेली के आंवला क्षेत्र में बुधवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब व्यापारी मोहम्मद शाहनवाज बदायूं से आंवला की ओर अपनी कार से आ रहे थे। तभी रास्ते में तेज रफ्तार डंपर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक नशे में धुत था और वाहन को बेकाबू तरीके से चला रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
मृतक व्यापारी अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गए हैं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का कहना है कि चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हादसे से स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश है और वे सड़कों पर भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं। शाहनवाज पिछले कुछ समय से आंवला में स्कूल ड्रेस बनवाने का काम किया करते थे।
