यूपी बोर्ड की इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के छात्रों के लिए 11-12 जुलाई को होगी प्रयोगात्मक परीक्षा

SHARE:

 

बरेली।हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में असफल छात्रों के लिए अच्छी खबर है। यूपी बोर्ड ने इम्प्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षाओं के अंतर्गत प्रयोगात्मक परीक्षाएं 11 और 12 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया है। ये परीक्षाएं बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज में संपन्न कराई जाएंगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव मुन्ने अली ने बताया कि संबंधित छात्र-छात्राएं अपने पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य या जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय से संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में बड़ी संख्या में छात्र इस प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होंगे। हाईस्कूल के 4142 छात्र और इंटरमीडिएट के 3092 छात्र परीक्षा देंगे।

गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, संभल, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत जिलों के परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल में 3,10,264 संस्थागत और 2146 व्यक्तिगत छात्र उपस्थित हुए थे, जबकि इंटरमीडिएट में 2,75,849 संस्थागत और 13,669 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों ने भाग लिया था।

अब इम्प्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षाएं उन छात्रों के लिए एक नया अवसर हैं जो मुख्य परीक्षा में वांछित परिणाम नहीं ला सके। यूपी बोर्ड का यह कदम छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास माना जा रहा है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!